Latestभोपाल

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने छोड़ी Z प्लस सुरक्षा, कमलनाथ को लिखा पत्र

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपनी सुरक्षा में लगे वाहन और सुरक्षाकर्मियों को राज्य सरकार को वापस लौटा दिया है। महाजन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मैंने सरकारी गाड़ियों का उपयोग बंद कर दिया है, इसलिए मुझे प्रोटोकॉल की गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता नहीं है।

सुमित्रा महाजन ने कहा कि मेरे अभी भी लोकसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर होने के कारण सुरक्षा गार्ड व पुलिस की गाड़ियां मेरी गाड़ी के साथ चल रही हैं। संवैधानिक पद पर होने के नाते इंदौर में मेरे राजनैतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रमों में जाने की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रोटोकॉल की होती है। अभी न मेरी उम्मीदवारी घोषित हुई है और न ही मैंने कोई चुनावी फार्म भरा है और न ही इंदौर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है। फिर भी मैं गाड़ी और सुरक्षा व्यवस्था त्याग रही हूं।

गौरतलब है कि मप्र में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को प्रोटोकॉल के तहत जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा राज्य सरकार उपलब्ध कराती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button