किसान संघ के सम्मेलन में सरकार के सामने रखीं 4 मांगे, नवीन कार्यकारणी भी गठित

शिवपुरी। आज मानस भवन गांधी पार्क में भारतीय किसान संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित थे, एवं विशिष्ट अतिथि प्रांत मंत्री पवन शर्मा (भाटी) थे।
शिवकांत दीक्षित ने सरकार से चार मांगे रखी पहली पहली गाय के दूध पर समर्थन मूल्य घोषित हो, दूसरा किसान की फसल की खरीदी एवं भुगतान का सरलीकरण हो, तीसरा सभी किसानों के बिजली के केस वापस हो, चौथा सब्सिडी बंद करके साल में एक बार सभी किसानों को एक हेक्टेयर के हिसाब से ₹25000 दिए जाएं ।
बाद में शिवकांत ने भारतीय किसान संघ की उपलब्धि भी बताई जिसमें किसानों के गेहूं खरीद पर ₹265 प्रति कुंटल पिछला और ₹265 प्रति कुंटल इस बार बोनस दिलवाया और प्याज की खरीद पर ₹400 प्रति कुंटल दिलवाया।
इसके बाद नवीन जिला कार्यकारिणी एवं तहसील कार्यकारिणी का का गठन किया गया जिसमें मैं कल्याण सिंह यादव बंटी भैया को बना 3 साल के लिए जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ का दायित्व दिया गया। शेखर रावत जिला मंत्री भगवत दांगी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी जिला मंत्री बीरेंद्र धाकड़ जिला सह मंत्री मनोज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष मनोज दुबे जिला जैविक प्रमुख पुरुषोत्तम शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश वर्मा, नरेंद्र जाट, जय किशन यादव, विवेक व्यास, राजवीर सिंह, यादव दीपक शर्मा , राहुल रावत को युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ बनाया गया । इसके बाद एक भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों किसान ट्रैक्टर मोटरसाइकिल, बाइक, डीजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से एक रैली निकाली एवं तात्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।जिसमें शिवपुरी जिले के हजारों किसान मौजूद थे।



