रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश
रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश
श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पर आज आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बीईओ एसपी भार्गव, प्रिंसिपल एक्सीलेंस बीके श्रीवास्तव, प्रिंसिपल एमपी मौर्य सहित अन्य शिक्षकगण तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाएं आदि उपस्थित थे। आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से रैली का शुभारंभ किया गया, यह रैली पालीवाल चौक, मैन बाजार, करीयादेह तिराहा होकर तहसील के सामने से होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची, जहां इसका समापन किया गया।




