Latest
किसान की मौत के बाद रीवा की करहिया मंडी में भारी तनाव

रीवा । रीवा में एक किसान की मौत के बाद भारी तनाव की खबर है। हादसा चोरहटा थाना के अंतर्गत करहिया मंडी में हुआ, जहां दुर्घटना में किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब किसान सो रहा था। दुर्घटना में किसान की मौत की खबर फैलते ही किसानों में आक्रोश फैल गया। खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
किसानों ने मंडी मेन गेट बंद कर मृतक किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपए और मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। किसान की मौत की सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद वापस चले गए। फिलहाल एएसपी शिवकुमार सिंह एसडीएम, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।




