
नई दिल्ली। राजधानी में छीनाझपटी की लगातार हो रही वारदात के बीच शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे सिविल लाइंस इलाके में स्कूटी सवार बदमाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन का पर्स लूटकर फरार हो गए। पीएम मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी दमयंती परिवार के साथ ऑटो में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सिविल लाइंस स्थित गुजरात समाज भवन पहुंची तब इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पर्स में दो मोबाइल फोन, 50-60 हजार रुपये, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के अलावा एटीएम व अन्य कार्ड थे। जैसे ही पुलिस अधिकारियों को पता चला कि पीड़िता प्रधानमंत्री की भतीजी हैं, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। शाम तक दोनों बदमाशों की पहचान कर लगी गई थी, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
पुलिस के मुताबिक, दमयंती बेन परिवार के साथ अमृतसर घूमने गई थीं। शनिवार तड़के वह पति विकास मोदी व दो बेटियों के साथ दिल्ली पहुंची। परिवार को छह घंटे दिल्ली में रुकना था और शनिवार को ही गुजरात रवाना होना था। ऐसे में आराम करने के लिए सिविल लाइंस स्थित गुजरात समाज भवन में कमरा बुक करा लिया।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सिविल लाइंस आने के लिए परिवार ऑटो में सवार हो गया। गुजरात समाज भवन पहुंचने के बाद दमयंती ऑटो से उतर रहीं थी, इसी बीच स्कूटी सवार बदमाशों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके साथ जिले के स्पेशल स्टाफ, एटीएस, साइबर सेल, क्राइम ब्रांच व दिल्ली पुलिस की जांच एजेंसियों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।




