स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, दो दर्जन कॉलगर्ल गिरफ्तार

भोपाल। नए शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार हो रहा था। पुलिस ने गुरुवार रात को एक-एक कर तीन स्थानों पर छापा मारा। चूना भट्टी, शाहपुरा और एमपी नगर में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने थाईलैंड की 5, मिजोरम की 2 और दिल्ली की एक युवती सहित दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि चूनाभट्टी इलाका स्थित रोज बैरी स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना पर पुलिस ने महिला स्टाफ को साथ लेकर रात करीब आठ बजे दबिश दी। इस दौरान पुलिस को छह युवतियां छह युवक संदिग्ध हालत में में मिले। इनमें से पांच कॉलगर्ल थाईलैंड की हैं,जो काफी समय से यहां पर काम कर रही थीं।
पूछताछ में 30-35 वर्ष की युवतियों ने पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर की मालकिन नीलम खेमानी ने उसका पासपोर्ट भी रख लिया है। यहां से एक दिल्ली की 25 वर्षीय युवती को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से ग्राहक गुना निवासी मनीष यादव (34), राकेश रघुवंशी (41), सिंधी कॉलोनी निवासी राहुल परयानी (25),लखेरापुरा निवासी तेजेश गुप्ता (24), होशंगाबाद निवासी हितेष हसेजा (26),आनंद हसेजा (24), ईदगाहहिल्स निवासी श्याम सिंह तोमर (52) मैनेजर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मालिक, मैनेजर, कॉलगर्ल सहित 10 गिरफ्तार
पुलिस की दूसरी रेड शाहपुरा के ब्लू हैवन स्पा सेंटर पर हुई। यहां से टीम ने मिजोरम, मणिपुर की दो युवतियों सहित पांच कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है। युवतियों की उम्र 23 से 29 वर्ष बीच है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक फैज खान निवासी बागदिलकुशा, मैनेजर गौरव बाधवानी निवासी कोलार रोड सहित तीन ग्राहक गौरव, अखलेश्वर शिवहरे व प्रणय कुमार निवासी चार इमली को गिरफ्तार किया है। यहां पर ग्राहकों से 3 से लेकर 8 हजार रुपए तक लिए जाते थे।
मिजोरम की कॉलगर्ल पकड़ी गई
पुलिस ने तीसरी कार्रवाई एमपी नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित ओजोन स्पा सेंटर में की। यहां से टीम ने मिजोरम की दो युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। कॉलगर्ल की उम्र 21-22 साल है। यहां ग्राहकों से 2 से 5 हजार रुपए तक लिए जाते थे। पुलिस ने मौके से अश्लील सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

