सीएम शिवराज ने पति को किया बर्खास्त तो पत्नी ने उठाया जानलेवा कदम

सिंगरौली ।मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक ऐसा मामला आया है जहां पति बर्खास्त हुआ तो पत्नी ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है.
मामला, सिंगरौली जिले का है, जहां जिला पंचायत सिंगरौली के सामाजिक न्याय विभाग में पदस्थ तृतीय श्रेणी कर्मचारी पंकर जैन को बर्खास्त करने की खबर जब उसकी पत्नी को मिली तो उसने आपा खो दिया. और पति के खिलाफ की गयी कार्यवाही से क्षुब्ध पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन बच्चों की होशियारी के चलते पड़ोसियों ने बचा लिया.
शासन के द्वारा की गयी कार्यवाही से पूरा परिवार सदमे में है इस मामले में पंकज का कहना है कि मेरे खिलाफ जो कार्यवाही की गयी है वह पूरी तरह से गलत है.
निलंबन का कारण
बता दें कि, जिले के एक ग्रामीण ने शिकायत की थी कि उसने 2016 में सामूहिक विवाह में शादी की थी लेकिन उसे मिलने वाले लाभ नहीं दिए गए.
मामला सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने फ़ौरन एक्शन लेते हुए तत्कालीन जिला पंचायत के अपर सीओ और बैढन जनपद के सीओ बीके सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किये साथ ही सामाजिक न्याय विभाग में पदस्थ तृतीय श्रेणी कर्मचारी पंकर जैन को बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए हैं.