Latestराष्ट्रीय

अगर गुस्सा हैं तो मुझे बर्बाद कर दीजिए लेकिन शराबबंदी का विरोध मत कीजिए: नीतीश

नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोग बड़ी बड़ी बात बोलते हैं. मेरी गलतियों के कारण बन गये.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को इशारों इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बड़ी बड़ी बात बोलते हैं. मेरी गलतियों के कारण बन गए. मुझसे लोग कहते हैं कि आप हमेशा ऐसी गलती करते रहते हैं. इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल ट्वीट-ट्वीट करते रहते हैं. कुछ आता-जाता तो है नहीं.

सीएम नीतीश ने कहा कि अगर हमसे गुस्सा हैं तो मुझे बर्बाद कर दीजिए, लेकिन शराबबंदी का विरोध तो मत कीजिए. कुछ लोग गरीबों के हिमायती बनते हैं और गरीबों के खिलाफ ही अभियान चलाते हैं. शराब से सबसे ज्यादा प्रभावित केवल गरीब ही होते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज को बदलने के लिए शराबबंदी का साथ दीजिए और धंधेबाजों को पकड़वाइए. किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब तक लोग सचेत नहीं होंगे तो शराब के धंधेबाज ऐसे बने रहेंगे. हम नहीं कहते कि सभी लोगों को पकड़कर जेल में बंद कर दो. विरोधयों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जेल की क्षमता एक लाख नहीं है और कुछ लोग दावा करते हैं कि शराबबंदी में एक लाख पकड़े गए हैं. मुझे तो बचपन से अखबार पढ़ने की आदत है. कुछ लोगों का अखबार में शराबबंदी पर बयान छपता है तो पढ़कर हंसी आती है. जो लोग शराब के धंधेबाज और शराब पीने वाले लोगों की सिफारिश करते हैं. ये कैसी मानसिकता है? किसी भी जाति के हों, जो लोग शराब के धंधेबाज हैं, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. शराबबंदी के बाद बिहार में बड़ा परिवर्तन हो रहा है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में कुछ लोग होते हैं जो झगड़ा लगाते हैं. सांप्रदायिकता से भी कोई समझौता नहीं करेंगे. हम अपना कदम पीछे नहीं करेंगे. कानून का राज हर हाल में लागू रहेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button