डिजिटल ङेस्क। उपभोक्ताओं के बैंक खाते अधिक से अधिक आधार लिंक करने के लिए अब बैंकों ने भी कमर कस ली है। बैंकों की चिन्हित शाखाओं में आधार कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही आधार लिंक कराने के कुछ नए तरीकों को भी प्रमोट कर रहे हैं, ताकि जो उपभोक्ता बैंक नहीं आना चाहते, वे घर बैठे ही ये तरीके अपना सकते हैं।
इन तरीकों को उपभोक्ताओं के सामने लाने का काम भी बैंक अधिक से अधिक कर रहे हैं। मालूम हो कि 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को अपने खाते आधार लिंकिंग करवाने होंगे। सेन्ट्रल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक एमके गैंड ने बताया कि 15 दिसंबर तक बैंकों द्वारा चिन्हित की गई शाखाओं में आधार बनना शुरू भी हो जाएगा।
बैंक खाते को आधार कार्ड के साथ जोड़ना अनिवार्य है। जो लोग अपने बैंक खाते को 31 दिसंबर तक आधार से नहीं जोड़ पाएंगे, उनके खाते को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। आधार की जानकारी देने के बाद ही बैंक आपका अकाउंट ओपन करेगा। ऐसे में अगर आपके पास बैंक जाकर अपना आधार लिंक करवाने का समय नहीं है तो आप ऑनलाइन, एसएमएस या एटीएम की मशीन से भी यह काम कर सकते हैं। जानिए आप बिना बैंक जाए कैसे अपने बैंक खाते से आधार को जोड़ सकते हैं।