Latest

परिवहन बिभाग शिवपुरी के आगे नतमस्तक सरकारी तंत्र*

परिवहन बिभाग शिवपुरी के आगे नतमस्तक सरकारी तंत्र*

शिवपुरी।आर टी ओ शिवपुरी के कार्यछेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमा परिवहन चेक पोस्ट सिकंदरा और खरई पड़ोरा पर प्रभारियों खुला संरक्षण आर टी ओ शिवपुरी ने दे कर रखा है आर टी ओ शिवपुरी को कलेक्टर महोदय और बरिष्ठ सम्बंधित अधिकारी की खुली छूट है कि जो करना है करो कोई भी कुछ नहीं करेगा इसीलिए सबके सामने दबंगई से प्रभारियों द्वारा चेक पोस्ट पर लूट की छूट मचा रखी है सूत्रों की माने तो इस लुटे हुए धन का बंदरबांट सभी नेता और मंत्रियों तक भेंट स्वरुप भेजा जाता है है इसी का कारण है कि किसी भी शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती।

परिवहन चेक पोस्ट खरई पड़ोरा पर कोंग्रेस के बिधायक रामनिबास रावत का भाई प्रभारी है रामनिबास रावत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के चहेते है अब जिस्की पकड़ सरकार में इतनी ऊँची हो उस पर कार्यवाही कोन कर सकता है।

आर टी ओ कार्यालय में दलालो से बसूले हुए धन से चलता है आर टी ओ शिवपुरी के घर का खर्च दलालो का अपने कार्यालय में बंद न करना इसी बात को सिद्ध करता है कि आर टी ओ शिवपुरी को सरकार द्वारा कोई तन्खा नहीं दी जाती इसीलिए अपने घर का खर्च चलाने के लिए दलालो को लूट की खुली छूट दे रखी है जो अधिकारी अपने कार्यालय में दलालो को रेट लिस्ट खुद देता हो और दिनभर लुटाई मचीं रहती हो उससे क्या सुशाशन की अपेक्षा सरकार करेगी।

आर टी ओ शिवपुरी को इतना संरक्षण आखिर क्यों दिया गया गया है बरिष्ठ मंत्री और अधिकारियों द्वारा क्योंकि सोसल मीडिया पर इतने गम्भीर मुद्दा शिवपुरी की सीमा पर सुरक्षा में लापरबाही को लेकर लगातार पत्रकारों और आमजन द्वारा सेकड़ो बार शिकायते भी की जा रही है लेकिन फिरभी सक्रिय नही जिम्मेदार अधिकारी अगर किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटती है उसकी पूरी जिम्मेदारी आर टी ओ शिवपुरी की होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button