Latestमध्यप्रदेश
इंटरनेशनल कॉल सेंटर के जरिए धोखाधड़ी, 80 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार


इंदाैर। पुलिस ने शहर में आज एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राज्य साइबर सेल ने धोखाधड़ी के मामले में यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि विजयनगर क्षेत्र में स्थित इस कॉल सेंटर पर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने का काम भी किया जाता था। पुलिस ने आईसेक्ट कंपनी पर रात में छापामार कार्रवाई की थी।

राज्य साइबर सेल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में करीब 80 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी संख्या इतनी अधिक थी कि इन्हें ले जाने के लिए बसों की सेवाएं ले गई।
पुलिस ने जिन युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है वे खुद को अमेरिकी जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर रुपए जमा कराते थे। गिरोह का सरगना आठवीं पास है। पुलिस के मुताबिक उसके तार विदेशी ठग और हवाला कारोबारियों से भी जुड़े हुए हैं।






