नई दिल्ली। पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद चौतरफा घिरे मणिशंकर अय्यर पर कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है।
कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि आज अय्यर ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही उनका विरोध हो रहा था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा था। देर शाम कांग्रेस ने उन पर कार्यवाही करके पार्टी से बाहर कर दिया।