Latestराष्ट्रीय

गुजरात चुनाव : पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन लगेगी ताकत

अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार को शोर आज शाम को थम जाएगा। इसके पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज अपना पूरा जोर लगाएंगे। जहां भाजपा की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैलियां करेंगे वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता प्रचार और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राज्य में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर चुनाव होगा, जिसके लिए 977 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मोदी की एक, योगी की छह रैलियां

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन पीएम मोदी जहां एक रैली करेंगे वहीं योगी आदित्यनाथ 6 रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा की रैलियों के जवाब में कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा आरपीएन सिंह और रणदीप सुरजेवाला भी मीडिया को संबोधित करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button