*गणतंत्र दिवस पर इमरती देवी द्वारा सीएम के पत्र को ना पढ़ पाने को ले कर सिंधिया ने कहा-भाजपा इस पर राजनीति ना करें*
*गणतंत्र दिवस पर इमरती देवी द्वारा सीएम के पत्र को न पढ़ पाने को ले कर सिंधिया ने कहा-भाजपा इस पर राजनीति ना करें*

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस पर महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के मुख्यमंत्री कमलनाथ का के संदेश वाचन न पढ पाने से गरम हुये मुद्दों कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भाजपा इस पर राजनीति न करे। इमरती देवी का स्वास्थ्य खराब था आज भी उनकी हालत खराब है और वह चिकित्सालय में भर्ती है।
आज ग्वालियर प्रवास पर पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में कांग्रेस महासचिव सिंधिया मंत्री इमरती देवी के बचाव की मुद्रा में दिखे। उन्होंने कहा है कि वह महिला है और इस मामले में भाजपा संवेदनशीलता बरते। मंत्री इमरती देवी का स्वास्थ्य खराब है उनका हीमोग्लोबिन भी कम हो गया है। उन्हें दो बोतल खून भी चढाया गया है।
सिंधिया ने कहा कि भाजपाई मंत्री की बीमारी को समझे और इस मामले पर राजनीति न करें। सिंधिया ने यह भी कहा कि हम सबको ग्वालियर अंचल के सर्वोच्च विकास की पहल करनी है और उन्होंने आज इस मसले पर अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की है। सिंधिया ने कहा कि उन्हें अब रिजल्ट चाहिये।
सिंधिया ने आज ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को अपने पास बिठाकर यह संकेत भी स्पष्ट दिये कि वह ग्वालियर के विकास को लेकर राजनीति को आडे नहीं आने देंगे।


