Latest

*अवैध शराब के विरूद्ध शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*

*अवैध शराब के विरूद्ध शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर 27000 रू की अवैध शराब और एक मोटरसायकल कीमती लगभग 25000 रू जप्त की गई।

*पुलिस थाना करैरा द्वारा 350 कवर्टर अवैध शराब और एक मोटरसायकल के साथ दो आरापियों को दबोचा*

दिनांक 23.01.19 को थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जुझाई तिराहा थाना करैरा तरफ दो व्यक्ति अपनी मोटरसायकल पर अवैध शराब बेचने के लिए लेकर जा रहे हंै मुखबिर सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना की पुलिस टीम द्वारा एक माटरसाकल का पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ा नाम पता पूछने पर उन्होंनेे अपना नाम विनोद उर्फ सादर पुत्र कोमल जाटव उम्र 25 साल एवं धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश राय निवासीगण ग्राम टीला का होना बताया ,जिनके कब्जे से 7 पेटियां जिसमें 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 21000 रूपये एवं एक मोटरसायकल क्रमांक एम.पी.33 एम.के. 6794 कीमत लगभग 25000 रू की जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं 32/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

*थाना खनियाधाना द्वारा 60 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा*

थाना प्रभारी खनियाधाना निरी प्रदीप वाल्टर के नेत्रत्व में ग्राम गूडर गउमुख चैराहे से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर आरोपी बृह्माराजा पुत्र मंगल सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेलवावड़ी थाना खनियाधाना के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 27/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button