Latest

ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने लगाए शिवपुरी आरटीओ और बाबू पर आरोप,कहा बिना दलाली के नहीं होते कोई काम

ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने लगाए शिवपुरी आरटीओ और बाबू पर आरोप,कहा बिना दलाली के नहीं होते कोई काम

शिवपुरी।शिवपुरी आरटीओ दफ्तर इस समय दलाली के मामले में सुर्ख़ियों में चल रहा है,दलाली ख़तम होने का नाम नहीं ले रही,दलाल तो ठीक वहां के बाबू भी दलाली ले कर लोगो के काम कर रहे है और जो दलाली नहीं देते उनके वाहन में कमी निकल कर उसका काम नहीं करते।

ऐसा ही मामला आज शिवपुरी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकरे ने बताया कि आरटीओ दफ्तर में धड़ल्ले से दलाली का सिलसिला जोरो से चल रहा है।बताया गया कि अगर कोई अपने वाहन कि फिटनेस बनवाने जाता है और अगर बाबू पुरुषोत्तम बाथम को 500 रु दलाली के रूप में दे देता है तो उसका काम तुरंत हो जाता है भले ही गाडी की हेडलाइट ख़राब हो या उसका इंडिकेटर टूट रहा हो तब भी काम आसानी से हो जाता है और अगर कोई बाबू पुरुषोत्तम बाथम को दलाली नहीं देता है तो उसे ये कह कर भगा दिया जाता है की तुम्हारी गाडी की लाइट ख़राब है या इंडिकेटर टूट रहा है और उसे वापस भगा देते है।

इस बात की शिकायत ऑटो यूनियन अध्यक्ष द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन इसकी सुनवाई नहीं हुई फिर उन्होंने इस बात की सुचना ऑटो यूनियन अध्यक्ष द्वारा शिवपुरी आरटीओ को दी गयी तो उन्होंने कहा कि 2000 रूपए लगेंगे फिटनेस के अभी तक किसी आरटीओ ने पेनल्टी नहीं लगाई लेकिन में लगाउंगी।इनका कहना है कि जल्द ही शिवपुरी आरटीओ का तबादला होना चाहिए साथ ही वहां पर पदस्थ बाबू पुरुषोत्तम बाथम का भी तबादला होना चाहिए और एक अच्छा आरटीओ और एक अच्छा बाबू आना चाहिए इनकी जगह।

नहीं थम रहा आरटीओ दफ्तर में दलाली का सिलसिला रोज न जाने कितने लोग हो रहे है दलालो के शिकार,1800 रु कुल लगता है ड्राइविंग लइसेंस बनवाने के लेकिन दलालो द्वारा लोगो से 3000 रूपए लिए जाते है।अगर कोई डायरेक्ट बनवाने जाता है तो उसको गाड़ी भी चला के दिखानी पड़ती है ट्रैफिक नियम से सम्बंधित सवालो के जवाब भी देने पड़ते है अगर जवाब नहीं दे पाते तो फॉर्म निरस्त हो जाता है,लेकिन यही फॉर्म किसी दलाल के द्वारा भरा जाता है तो न ही कोई गाड़ी चलनी पड़ती न ही किसी सवालों का जवाब देना सिर्फ दो बार आरटीओ दफ्तर जाना होता है अपना फोटो खिंचवाने और काम हो जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button