गोरखपुर में किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी,23 फरवरी को बड़ी घोषणाओं की उम्मीद
दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन 22-23 फरवरी को गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पहुंचने की संभावना है, जबकि अधिवेशन के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे। पीएम के अलावा कुछ केंद्रीय मंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि आज देश में किसानों का हितैषी होने वालों की भीड़ जमा हो गई है। लेकिन यही लोग जब देश के लिए बजट बनाते थे तो अन्नदाता किसानों के लिए सबसे कम बजट बनाते थे। अगर वे किसानों की चिंता करने वाले होते तो उनका इरादा उनके बजट में नजर आता। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह देश की पहली सरकार है जिसने ग्रामीण विकास और कृषि में पूरे बजट का 52 फीसदी राशि का आवंटन किया है। इसी से साफ हो जाता है कि सरकार की प्राथमिकता क्या है।
भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सरकार किसानों की लंबे समय के हितों को ध्यान रखने के लिए बड़ी योजना बना रहे हैं। जल्दी ही यह लोगों के सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार गोबर की खाद पर सब्सिडी, गोशाला योजना के माध्यम से सब्सिडी, भेंड़ पालकों को छूट, बांस योजना के विकास के लिए 1600 करोड़ रुपये की स्वीकृति, पराली-गन्ना से एथेनॉल से बायोफ्यूल डीजल बनाने पर छूट, कृषि क्षेत्र में यंत्रों पर विशेष छूट दी जा रही है। इसके अलावा पांच जगहों पर कृषि अनुसंधान समन्वय केंद्र खोले गए हैं और पशु चिकित्सालय महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उनकी लागत कम करनी पड़ेगी और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खेत सींचने के लिए अलग बिजली की लाइन दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के नाम से तेजी से आगे बढ़ रही है।


