मंदसौर हत्या कांड का आरोपी राजस्थान में पकड़ा गया,प्रेसवार्ता रख मन्दसौर एसपी ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया
मंदसौर हत्या कांड का आरोपी राजस्थान में पकड़ा गया,प्रेसवार्ता रख मन्दसौर एसपी ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया

मंदसौर प्रहलाद बंधवार हत्याकांड का आरोपी मनीष बैरागी कल देर रात्रि में राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस के रात्रि गस्त टीम के हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने मंदसौर पुलिस को सूचना दी और मंदसौर पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर उसे मंदसौर लाया गया। जिस पर मंदसौर एसपी टीके विद्यार्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
मनीष बैरागी ने बताया कि उसे मंदसौर पुलिस द्वारा एनकाउंटर का खतरा था इसलिए राजस्थान के प्रतापगढ़ में भाग गया क्योंकि प्रतापगढ़ जेल में मोबाइल चलाने की सुविधा मिलती है और प्रतापगढ़ जेल में रहकर उसे डॉन बनना था।
मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भी कल इस बात का अंदेशा जताया था कि आरोपी दूसरे राज्य (राजस्थान) में भाग गया होगा क्योंकि मंदसौर राजस्थान के प्रतापगढ़ से सीमावर्ती हैऔर इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंदसौर पुलिस ने भी राजस्थान पुलिस को अलर्ट कर दिया था और मनीष की तस्वीरें और हुलिया राजस्थान पुलिस को बता दिया था।


