Latestग्वालियरबुंदेलखंड

ग्वालियर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

डबरा। ग्वालियर मुरार थाना अंतर्गत मेहरा टोल प्लाजा के पास ट्रक से मारुति वैन की टक्कर में दो पुरुष, दो महिलाएं और तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक डबरा से बालाजी मंदिर राजस्थान दर्शन करके मारुति वैन से लौट रहे थे तभी डबरा आगरा हाईवे पर बने मेहरा टोल प्लाजा के पास ड्राइवर महेश का गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने भी मारुति वैन को टक्कर मार दी। दो ट्रकों में फसी मारुति वैन में सवार 9 लोगों में से 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। मरने वाले सभी डबरा लक्ष्मणपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी मेहंदीपुर बालाजी दर्शन कर वापस अपने घर डबरा लौट रहे थे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button