Latest

उचित मूल्य की दुकान में अवैध रूप से बेचा जाता है मिटटी का तेल

उचित मूल्य की दुकान में अवैध रूप से बेचा जाता है मिटटी का तेल

शिवपुरी।ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि हमारे गांव बमोरकलाँ तहसील बदरवास में एक उचित मूल्य की दुकान है जिसका संचालक रामकुमार यादव है जो अपनी मनमानी से राशन देता है महीने के एक बार देता है वो भी आधा अधूरा देता है।राशन में मिलने वाला मिटटी का तेल ब्लैक करके बेच देता है और फिर जब गांव वासी इसका विरोध करते है तो उनको धमकाता है और मनमाने ढंग से राशन देता है।

Show More

Related Articles

Back to top button