मध्यप्रदेश

नगर निगम की लापरवाही : सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान दबे दो मजदूर

इंदौर। सांवरे रोड औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे सीवरेज लाइन के कार्य के दौरान दो मजदूर इसमें दब गए। उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटना में नगर निगम की लापरवाही उजागर हुई है। सूचना मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

उद्योगपतियों ने पहले भी कई बार खुदाई को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरे क्षेत्र में खुदाई की वजह से पिछले तीन दिनों से उद्योग में माल का परिवहन बंद पड़ा है, गेट के सामने मिट्टी धंसने से स्थिति अत्यंत खराब है। एक साल पहले बनी सड़कों को भी खोदा जा रहा है। बताया जा रहा है दोनों मजदूर यहां तीस मिनट से दबे हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button