Latestअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयराष्ट्रीय

पाक में भारतीय राजदूतों को कर रहे परेशान, नहीं मिल रहा बिजली-पानी और गैस कनेक्शन

नई दिल्ली। पाकिस्तान का दोहरा चरित्र अक्सर सामने आ जाता है फिर चाहे वो कश्मीर का मुद्दा हो, आतंकवाद का या फिर उसकी जेल में बंद कैदियों का। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है लेकिन इसके पीड़ित को आम लोग नहीं बल्कि पाकिस्तान में भारत के राजनयिक हैं। इन भारतीय राजनयिकों के साथ पाकिस्तान में दुर्व्यवहार हो रहा है और इन्हें बिजली-पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों का शोषण हो रहा है, उनको नए गैस कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, राजनयिकों के यहां आने वाले मेहमानों का भी शोषण होता है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिसंबर में ही एक अधिकारी के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति के गलत तरीके से घुसने की घटना भी सामने आई थी।

हरकत में आया विदेश मंत्रालय

इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय तुरंत हरकत में आया है। भारत ने इस मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है।

पहले भी शोषणा के मामले सामने आए

गौरतलब है कि भारतीय राजनयिकों के शोषण की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी भारतीय राजनयिक ने इस तरह के मामले रिपोर्ट किए हैं। इस साल मार्च में भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया भी था और अपना विरोध दर्ज कराया था। उस दौरान कुछ आपराधिक तत्वों की ओर से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का पीछा करने की बात सामने आई थी।

भारत ने याद दिलाए थे वियना समझौते के नियम

इसी साल 15 मार्च को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि हम चाहते हैं इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय हाई कमीशन अच्छे से काम करे। हमारे राजनयिकों को वहां प्रताड़ित न किया जाए और वियना सम्मेलन 1961 के तहत तय किए गए प्रावधानों का पालन नहीं किया जाए, ताकि भारतीय राजनयिक पाकिस्तान में काम कर सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button