Latestशिवपुरी

कपड़ा व्‍यवसायी की पत्‍नी की घर में घुसकर हत्‍या, लूट

शिवपुरी। नगर के राघवेन्द्र नगर में अज्ञात बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पत्नी किरण गुप्‍ता उम्र 45 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी।

पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिस दौरान वारदात हुई किरण गुप्ता घर पर अकेली थी।

इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में घुसकर हत्‍या अौर लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर और एफएसएल प्रभारी एच बहरादिया मौके पर पहुंच गए थे।

घटना की खबर तब लगी जब किरण के पति रात करीब सवा नौ बजे दुकान से घर पहुंचे। उन्‍होंने जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में किरण के गले से खून बह रहा था। लोगों का कहना है कि नगर के बीच औरर सभ्रांत इलाके में हुई वारदात के काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं आई । इससे परिजनों में रोष नजर आया।

इनका बेटा भी है। विजय के भाई हरि गुप्ता, अशोक गुप्ता का नगर में टाइल्स का शोरूम है। पूरा परिवार ख्यातिनाम है।आज की वारदात में कितना सामान, नकदी आदि गया यह पुलिस डॉग के आने के बाद पता लग सकेगा। परिजनों के अनुसार घर में हर सामान फैला हुआ है। जिसे देखकर अंदाजा है कि वारदात को बदमाशों ने पूरी तसल्‍ली से अंजाम दिया।

शिवपुरी नगर में ठीक इसी तरह की दो वारदातें दो साल पहले भी हुई थी। जब राजेश्वरी रोड पर एक महिला को मारकर जेवर लूट लिए गए थे वहीं बैंक कॉलोनी की दूसरी घटना में एक दिव्यांग की हत्या कर चेन लूट ली थ
विजय के दो पुत्र और एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी। एक बेटा नगर के बाहर और दूसरा पिता के साथ दुकान पर रहता है। बदमाशों ने किरण की ना सिर्फ नृशंस हत्या की बल्कि उनके कान के टॉप्स खींच कर निकाल लिए जिनसे खून बह निकला।
Show More

Related Articles

Back to top button