Latest

2 महिलाओ पर जिला अस्पताल में बच्चे चुराने का आरोप,अस्पताल प्रबंधक ने आरोप नकारा

2 महिलाओ पर जिला अस्पताल में बच्चे चुराने का आरोप,अस्पताल प्रबंधक ने आरोप नकारा

शिवपुरी।जिला अस्पताल सुर्ख़ियों से हटने का नाम नहीं ले रहा है।कल रात दो महिलाये जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में जा घुसी और वहाँ पर नवजात शिशुओं को अपनी गोद में खिलने के लिए उठाने लगी जब जच्चा ने बच्चा देने से मना कर दिया तो वो महिलाये बच्चे को जबरदस्ती उठाने लगी जिस पर जच्चा बिस्तर से उठी और अपने बच्चे को उनके हाथ से ले कर संभाला।इस दौरान महिलाओ ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर ऊँगली उठाते हुए और उन महिलाओ पर चोरी का आरोप लगते हुए इस बात की शिकायत अस्पताल प्रबंधक को की जिस पर अस्पताल प्रबंधक ने इस आरोप को नाकर दिया।

*इनका कहना है-*

अस्पताल जच्चा बच्चा वार्ड में 2 महिलाये पिले कपडे पहन कर आयी और बच्चे को खिलने की ज़िद्द करने लगी हमने बच्चा देने से इंकार किया तो वो जबरन बच्चे को उठा कर ले जाने लगी।हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वो बच्चा छोड़ कर भाग गयी।

*प्रसूता,जिला चिकित्सालय शिवपुरी*

ये मामला रात्रि में मेरी जानकारी में आया था तो मैंने तत्काल सी सी टी वी फुटेज चेक की तो उसमे सामने आया की दो शराबी लड़के महिला वार्ड में घुसने की ज़िद्द कर रहे थे जब उनको रोका तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था।और बच्चा चुराने का जो आरोप है वो निराधार है।

*डॉक्टर साकेत सक्सेना,उप प्रबंधक जिला अस्पताल शिवपुरी*

Show More

Related Articles

Back to top button