Latestमध्यप्रदेश

एएसआई का रुपए लेते वीडियो वायरल, दो लाइन अटैच

दमोह। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक एएसआई द्वारा आरोपितों पर धाराएं बढ़ाने को लेकर रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो किसने बनाया और कब का है हालांकि यह पता नहीं चल सका है पर वीडियो में एएसआई रुपए लेते स्पष्ट दिख रहा है और कुछ पैसे कम होने पर गिड़गिड़ाता भी दिख रहा है।

वहीं पास ही बैठा एक आरक्षक इन रुपयों को आपस में बांटने की बात कह रहा है। वीडियो रात के समय का लग रहा है। संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर सीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।

करीब तीन मिनट का यह वीडियो किस थाने का है अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। एएसआई राजाराम पवार थाने में पहुंचे एक व्यक्ति से आरोपितों पर धाराएं बढ़ाने रुपए की मांग कर रहा है। उसके साथ आरक्षक शुभम चौबे वीडियो में लिखा-पढ़ी का काम करते दिख रहा है।

वीडियो में एएसआई कह रहा है कि तुम्ही बता दो सब तुम्हारे ही मन का तो कर रहे हैं। इसके बाद एएसआई धाराएं गिनवाते हुए कहता है कि चार धाराएं लगा दी हैं, एक धारा डॉक्टर लगा देगा तो हो जाएंगी पांच। फिर वह व्यक्ति कहता दिख रहा है कि उसके साथी को चोट भी तो अधिक लगी है, जिस पर एएसआई कहता है कि सभी आरोपितों पर धाराएं भी तो लगा दी हैं।

यह व्यक्ति जब एएसआई को पैसे देता है तो उसमें कुछ पैसे कम होते हैं, जिस पर एएसआई कहता है कि हमारी तरफ से न्योछावर रख लो, हम थानेदार हैं। जब पीड़ित एएसआई को रुपए देने लगता है तो वह गिड़गिड़ाता हुआ कहता है कि पांच सौ ही कर दो, अभी इस कंप्यूटर वाले को भी देने हैं। तभी पास में बैठा आरक्षक दोनों के बीच सुलह कराते हुए कहता है कि ठीक है ज्यादा पैसे एएसआई साहब को दे देना और थोड़े कम हमें।

इनका कहना है

फिलहाल वीडियो किस थाने का है पता नहीं है पर वीडियो से जो नाम सामने आए हैं, उसके आधार पर एएसआई राजाराम पवार और आरक्षक शुभम चौबे को लाइन अटैच कर सीएसपी को जांच के आदेश दिए गए है।

– विवेक अग्रवाल, एसपी, दमोह

Show More

Related Articles

Back to top button