मध्यप्रदेशराज्य
पंचायत सचिव 18 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया, दिव्यांग से मांग रहा था रिश्वत
बड़वानी। राजपुर में रविवार सुबह इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत सिनगुन के सचिव मनोहर चौहान को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
दिव्यांग युवक वीरेंद्र पिता मोतीलाल चौहान ने 15 जून को शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पिता की मृत्यु के बाद परिवार सहायता के तहत मिलने वाली राशि और विवा पेंशन चालू करवाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने योजना बनाते हुए पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शिकायत की तस्दीक होने पर लोकायुक्त की टीम ने सचिव मनोहर चौहान को रंगे हाथों पकड़ा।




