Latest

MP: जबलपुर में सेना के जवान ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक सेना के जवान ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते जवान ने यह कदम उठाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट सेंटर के कैंपस में विक्रम राजपूत नाम के जवान का सुबह पेड़ पर लटका हुआ शव मिला. कैंपस में शव मिलने से सनसनी फैल गई. जवान ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ने जवान का शव अपने कब्जे में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि विक्रम राजपूत पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. गोरखपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक जवान के साथियों से पूछताछ कर रही है. मामले की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button