पहले टेस्ट में पति विराट को चीयर करती दिखीं अनुष्का

वेब डेस्क।: बीते दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में अनुष्का शर्मा को अपने पति विराट कोहली के लिए चीयर करते हुए देखा गया। केपटाउन के न्यूलैड्स स्टैंड में अनुष्का को अपने पति विराट कोहली के लिए खूृब ज़ोरो-शोरो से चेयर करते हुए देखा गया। यह मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की वाइफ के रूप में अपने पहले मैच में भाग लिया। इस दौरान अनुष्का रैड टौप डाले हुए बेहद खूबसूरत लग रही थी।

mandihalchal

वह अन्य क्रिकेटरों की वाइफ्स के साथ बैठी थी।अनुष्का शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की वाइफ निकिता के साथ क्लिक हुई हैं।