
ग्वालियर। भाई साहब, आपके रुपए गिर गए हैं। दो युवकों ने बैंक में रुपए जमा करने आए शराब दुकान के मुनीम से यह बात कही। इस पर मुनीम ने नीचे देखा तो 30 रुपए पड़े थे। उन्हें उठाने के लिए वह झुका और इसी समय युवक पास ही रखी रुपयों से भरी पॉलीथिन उठाकर ले गए।
पॉलीथिन में 2 लाख 8 हजार 700 रुपए रखे थे। घटना शनिवार दोपहर 2.40 बजे एक्सिस बैंक सिटी सेंटर ब्रांच की है। घटना के बाद मुनीम ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक उसकी बात कोई समझ पाता आरोपी बैंक से निकलकर सड़क पर कहीं गायब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों की फुटेज आ गई है।
विनय नगर सेक्टर-4 स्थित बी-23 निवासी पूजन पुत्र रामानंद याग्निक स्टेशन स्थित शराब की दुकान पर मुनीम हैं। दुकान के मालिक शराब कारोबारी गोपाल बंसल हैं। शनिवार दोपहर गोपाल बंसल ने ऑफिस से दिन भर की इनकम 2 लाख 8 हजार 700 रुपए एक पॉलीथिन में लपेटकर मुनीम को दिए। मुनीम ने पॉलीथिन अपने बैग में रख ली। इसके बाद अपनी कार से उसे सिटी सेंटर एक्सिस बैंक छोड़कर वह किसी जरूरी काम से निकल गए।
मुनीम बैंक के अंदर पहुंचा और उसने डेस्क से कैश जमा करने के लिए वाउचर स्लिप उठाई। अभी वह रकम भर रहा था तभी एक युवक पास आकर बोला भाई साहब आपकी जेब से रुपए गिर गए हैं। इस पर मुनीम ने जमीन की तरफ देखा तो कुछ रुपए पड़े थे। जिन्हें उठाने के लिए वह झुके और युवक उनकी पॉलीथिन उठा ले गए।
गिरे रुपयों को उठाकर मुनीम ने देखा तो पॉलीथिन गायब थी। पहले लगा कि शायद बैग से ही नहीं निकाली होगी। बैग में देखा तो उसमें भी पॉलीथिन नहीं थी। इस पर उन्होंने शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। आसपास सर्चिंग भी की, लेकिन युवक नहीं मिले। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो युवक-
घटना के बाद एक्सिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने निकलवाई तो दो युवक मुनीम के पास आते दिखाई दिए। एक युवक ने मुनीम से कुछ कहा और जैसे ही मुनीम झुकते दिख रहा है तो युवक अपने साथी के साथ पॉलीथिन उठाकर भागता दिख रहा है। पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज ले लिए हैं। संदेहियों की तलाश की जा रही है।
यह है संदेहियों का हुलिया-
मुनीम को बातों में उलझाकर रुपयों से भरी पॉलीथिन ले जाने वाले दो युवक हैं। दोनों की उम्र 26 से 28 साल के लगभग होगी। दोनों कद काठी से सामान्य और जींस व टीशर्ट पहने हैं। हुलिया से वह शहरी युवक दिख रहे हैं। वारदात के बाद सीधे बाहर आए हैं और सड़क की तरफ निकल गए हैं।
आधा घंटे पहले जमा करने आए थे 3.70 लाख रुपए-
मुनीम ने बताया कि वह रोज दुकान का कैश जमा करने के लिए बैंक आते हैं। 2.40 बजे उनके साथ सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है। जिसमें 2.08 लाख रुपए गए हैं। जबकि वह इससे आधा घंटा पहले 2 बजे के लगभग भी इसी बैंक में 3.70 लाख रुपए जमा करके गए हैं। तब बैंक में भीड़ भी बहुत थी, लेकिन वापस आए तो बैंक में कुछ ही लोग थे। इसलिए वह बेफ्रिक थे और तभी वारदात हो गई।
लगातार टारगेट पर रहती है एक्सिस बैंक-
सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच अक्सर ठगों, लुटेरों के टारगेट पर रहती है। यहां पिछले 3 साल में आधा दर्जन बड़ी लूट, ठगी व चोरी की वारदातें हुई हैं। कुछ वारदातें इस प्रकार हैं।
– वर्ष 2014 में जीईसी कॉलेज के मुनीम 9 लाख रुपए लेकर बैंक से निकले, बाइक सवार रुपए छीन ले गए।
– 2015 में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम से बैंक के बाहर 5 लाख रुपए छीन ले गए
– 5 जुलाई 2016 को ठेकेदार की कार से 5.5 लाख रुपए से भरा बैग चोरी।
– 2017 में कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर से 2.59 लाख रुपए की लूट आदि घटनाएं हुई हैं।




