मध्यप्रदेशराष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा, ये 10 बदनशीब जिनकी हुई मौत, महिलाओं व बच्चों सहित कई गंभीर

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 पर मझगवां के समीप आज सुबह हुए ह्दय विदारक हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। हर तरफ चीत्कार की आवाजें गूंजने लगीं। आटो में फसी अंगभंग लाशों को देखने का अनुभव आत्मा को मर्माहत करने वाला था। लाशें इसकदर फंसी हुईं थी कि आटो को काटकर लाशें निकाली गईं। दिल दहला देने वाले हौलनाक हादसे ने देवराकला के पास हुई घटना में 7 लोगों की मौके पर हुई मौत की याद ताजा कर दी। इस हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस के लोग आननफानन घटना स्थल पहुुंचे तथा लाशें निकालने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में गई इनकी जान
दुघर्टना में मृतकों में झम्मन भूमिया निवासी बिलगवां, कोदू बर्मन निवासी हिरवारा, रम्मू बर्मन निवासी निगरहा, सुनील चौधरी निवासी निगरहा, रघुराई चौधरी निवासी निगरहा, नीलम सिंह निवासी निगरहा, सुगरा चौधरी निवासी निहरहा, भीम सिंह बहेली निवासी निहरहा, बाबू चौधरी निवासी निगरहा, सुशीला चौधरी निवासी प्रेमनगर खिरहनी शामिल है। घायलों में सोनू सोंधिया बिलगवां, मोनू सोंधिया व ढाई वर्षीय बच्चे को जबलपुर रिफर किया गया है।

मृतकों को एक-एक लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता

हादसे की खबर राजधानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की तत्कालिक आर्थिक सहायता घोषित कर दी है। राज्यमंत्री संजय पाठक भी खबर मिलते घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। विधायक संदीप जायसवाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों के भी अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी था। अस्‍पताल में मौजूद विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को घटना से अवगत कराते हुए तात्‍कालीक सहायता बढाने का आग्रह किया है।

दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटनी से शहडोल की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20एचबी 0812 ने पहले एक आटो को टक्कर मारी और भागने के चक्कर में दूसरे आटो से भी टकरा गया। सीधी भिड़ंत के बाद दोनों आटो बुरी तरह चरपट हो गए। उनमें सवार लोग छिटक कर सड़क पर यहां-वहां जा गिरे। दुर्घटना में समाचार लिखे जाने तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी जबकि महिलाओं व बच्चों सहित दर्जन भर लोग घायल थे। घायलों को बड़वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों व घायलों में अधिकांश लोग बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम निगहरा व हिरवारा के रहने वाले थे, जो रोज की तरह मेहनत मजदूरी व खरीददारी करने शहर आ रहे थे। प्रशासन के द्धारा सभी मृतकों का शवपरीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया है।

कलेक्टर व एसपी पहुंचे घटनास्थल
जानकारी मिलते ही कलेक्टर के.व्ही.एस.चौधरी व पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह पहले घटनास्थल व बाद में जिला चिकित्सालय पहुंच गए और सिविल सर्जन डॉ.एस.के.शर्मा को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मृतकों के शवपरीक्षण जल्द से जल्द कराए जाने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह आज जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर थानावार अपराधों की समीक्षा करने वाले थे। जिले के सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में उपस्थित थे। जैसे ही इस भीषण दुर्घटना की जानकारी पुलिस के पास पहुंची वैसे ही जिले भर के पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी घटनास्थल व अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों में नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, एसडीओपी स्लीमनाबाद कमला जोशी, विजयराघवगढ़ एसडीओपी हरिओम शर्मा, कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा, माधवनगर थाना प्रभारी मंजीत सिंह, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी सी.के.तिवारी, उमरियापान थाना प्रभारी नितिन कमल, महिला थाना प्रभारी कीर्ती शुक्ला शामिल हैं जबकि बड़वारा थाना प्रभारी बुंदेलधर द्विवेदी सहित शेष पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे।

Show More

Related Articles

Back to top button