राष्ट्रीय

ये हैं देश की फर्जी यूनिवर्सिटी, भूल कर भी न लें एडमिशन

पटना। फर्जी डिग्री खुलासे के बाद पटना पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. देशभर में 22 के करीब ऐसे यूनिवर्सिटिज हैं जिनकी डिग्री फर्जी है.

फर्जी डिग्री खुलासे के बाद पटना पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. पटना पुलिस फर्जी डिग्री देने के आरोप में इंस्टीट्यूट के ओनर से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि फर्जी डिग्री को लेकर समय समय पर यूजीसी फेक यूनिवर्सिटीज के बारे में भी छात्रों को अपनी बेवसाइट के जरिए आगाह करती रहती है. यूजीसी के अनुसार फिलहाल पूरे देशभर में करीब 22 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो जिन्हें डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं हैं.

फर्जी डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटी में दरभंगा स्थित मैथिली विश्विद्यालय/ यूनिवर्सिटी भी शामिल है. इसके अलावा दिल्ली में सात, कर्नाटक, केरल, और महाराष्ट्र में एक एक यूनिवर्सिटी है जिनकी डिग्री फर्जी है. यूजीसी की वेबसाइट पर फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट में यूपी की आठ यूनिवर्सिटीज भी शामिल है.

Show More

Related Articles

Back to top button