भारत की नागरिकता के लिये क्या हैं जरूरी नियम क्या पाकिस्तानी सीमा हैदर को भारत की नागरिकता मिल पायेगी?
भारत की नागरिकता पाने के लिए जरूरी नियम क्या है ये जानना बेहद जरूरी है इसके लिए पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर को क्या करना होगा?
लगातार सुर्खियों में बनी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर भारत की जासूस होने का शक है सीमा ने भारतीय नागरिकता लेने की बात कही है. इस सम्बंध में सीमा के वकील एपी सिंह ने याचिका दायर करके दावा किया है अगर पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को भारत में नागरिकता मिल सकती है तो सीमा हैदर को क्यों नहीं. सीमा हैदर जो कि नोयडा के सचिन मीणा से प्यार का दांवा करती है और भारतीय नागरिकता हासिल करके वह उसके साथ रहता चाहती है. सीमा ने कहा है कि गायक अदनान सामी को भारत में रहने के बाद यहां की नागरिकता मिल गई थी, इसलिए उसे भी नागरिकता मिलनी चाहिए. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में नागरिकता पाने के क्या नियम हैं, कैसे मिलती है नागरिकता और क्या सीमा हैदर को नागरिकता मिल पाएगी?भारत में कैसे मिलती है नागरिकता? सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आशीष पांडे के मुताबिक, भारत में नागरिकता देने को लेकर कई नियम हैं. इसे सीमा हैदर के मामले से जोड़कर देखें तो कई पेच हैं. आइए जानते हैं भारत में नागरिकता कैसे मिलती है. भारतीय से शादी करके: अगर कोई भारतीय किसी विदेशी महिला से शादी करता है या भारतीय लड़की किसी विदेशी लड़के से शादी करती है तो वो विदेशी लड़की या लड़का भारत में नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकता है. सीमा हैदर के मामले में यह आसान नहीं है क्योंकि वो गैर-कानूनी तरीके से भारत पहुंची थी. कानून कहता है कि इसके लिए सीमा को अपने पहले पति से तलाक लेना होगा फिर कानूनी तरीके से सचिन से शादी करने के बाद ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकती हैं.11 से 15 साल भारत में रहकर: एडवोकेट आशीष पांडे कहते हैं, अगर कोई विदेशी भारत में 11 से 15 साल से रह रहा है तो वो भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन का सकता है. ध्यान रखने वाली बात है कि नागरिकता तभी मिलेगी जब भारत में आपकी एंट्री गैर-कानूनी न हो. भारत में सीमा हैदर की एंट्री को गैर-कानूनी बताया गया है, इसलिए समय पूरा करने के बाद भी नागरिकता मिलनी मुश्किल है. रिलीजियस माइनॉरिटी: सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट (CAA) कहता है कि अगर आप पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक यानी रिलीजियस माइनॉरिटी के तौर पर रहे रहे थे, धर्म को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और 31 दिसम्बर 2014 तक भारत में आ गए थे! भारतीय नागरिकता मिल सकती है. सीमा हैदर को इस तरीके से भी नागरिकता पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यक नहीं थीं. संविधान के माध्यम से : वह कहते हैं, जिस समय संविधान को लागू किया गया जो उस समय जो भी लोग भारत में मौजूद थे, उन्हें भारतीय नागरिकता मिली, भले ही उनके पास कोई दस्तावेज थे या नहीं. इसके अलावा भारत में जन्म लेने वाले को जन्मजात नागरिकता मिल जाती है.
भारतीय नागरिकता के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन-
भारत में नागरिकता हासिल करने के लिए गृह मंत्रालय के विदेश प्रभाग के जरिए आवेदन किया जाता है. भारतीय नागरिकता से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट https://indiancitizenshiponline.nic.in पर जाना होगा. यहां पर सिटीजन एक्ट 1955 की गाइडलाइन को समझना होगा. गाइडलाइन में भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए अलग-अलग योग्यता बताई गई हैं.
अगर कोई व्यक्ति अफगानिस्तान या पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से रहा है और 31 दिसम्बर 2009 तक भारत आ गया था तो उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी, हालांकि उसे भी आवेदन करना होगा. ऐसी कई शर्तें पोर्टल पर स्पष्ट रूप से बताई गईं हैं. जिसके हिसाब से आवेदक को आवेदन में अपनी स्थिति के हिसाब से चुनना होगा. आवेदक को फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज भी सब्मिट करने होंगे.




