*नही है डी टी ओ मैडम को ऑफिस में बैठने का टाइम,बाबुओं की वजह से काम कराना हुआ मुश्किल परिवहन विभाग को नही दिखती आम जनता की परेशानी,मुख्यमंत्री जी जरा शिवपुरी की परेशानी भी देखिये*
*नही है डी टी ओ मैडम को ऑफिस में बैठने का टाइम,बाबुओं की वजह से काम कराना हुआ मुश्किल परिवहन विभाग को नही दिखती आम जनता की परेशानी,मुख्यमंत्री जी जरा शिवपुरी की परेशानी भी देखिये*
शिवपुरी।डी टी ओ महोदया को आम जनता से क्या परेशानी है समझ से परे है । परिवहन विभाग के बाबुओं के कारनामे सामने आने के बाद भी न तो इन बाबुओं पर कोई कार्यवाही होती है। सोशल मीडिया में परिवहन विभाग के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित होने ने बाद भी कोई भी वरिष्ठ अधिकारी परिवहन विभाग के विरूद्व कार्यवाही करना क्योँ नही चाहता । आमजन करीब 5 किलोमीटर कार्यालय तक जाता है अपना काम कराने के लिए लेकिन वहाँ उनकी कोई सुनवाई नही होती । कारण मैडम आफिस में बैठती नही है और बाबू सुनते ही नही है हाँ अगर दलालोँ के माध्यम से कोई कराना है तो वो जरूर समय से हो जाएगा । प्रसंसनीय है दलाल जिनकी वजह से कम से कम काम तो हो जाता है । मुख्यमंत्री जी आपकी साख को शिवपुरी परिवहन कार्यालय में बट्टा लगाया जा रहा है कृपया शिवपुरी की आम जनता की परेशानी पर भी ध्यान दें ।
*साहब से मिलना है मुश्किल*
अरे सहाब इससे पहले भी ये आर टी ओ ऑफिस ही था लेकिन वे साहब भी आफिस के लिये टाइम देते थे ऑफिस में बैठते थे और वे भी फील्ड वर्क करते थे लेकिन आम जनता से उनका मिलना जुलना था । लेकिन आपका तो मिलना तो दूर फ़ोन से संपर्क साधना मुश्किल है पता नहीं क्यों आप आम जनता से दूर भागती है । हाँ आपके साथ आये छोटे साहब (बंटू सिकरवार) जरूर कार्यालय में अपना पूरा समय कार्यालय को देते है और आपकी अनुपस्थिति में सारा काम यही बखूबी कर लेते है ।अरे साहब जब बाबू मक्कारी करते है तो उनकी शिकायत किससे करें ।आपके पास तो टाइम ही नही है ।
*जब सोशल वर्कर ने की साहब से बात तो क्या जवाब मिला ?*

जब सोशल वर्कर अभिनंदन जैन ने मैडम से बाबुओं की शिकायत की । और खुद डी टी ओ साहब की शिकायत अभिनंदन जैन ने साहब से की। अभिनंदन जैन ने बताया कि मैडम में पिछले कई समय से आप से संपर्क करने का प्रयास कर रहा हूँ लेकिन न तो आप ऑफिस में मिलती है और न ही फ़ोन उठाती है आम जनता परेशान हो रही है। तो मैडम ने बड़ी मुश्किल से 3 बजे का टाइम दिया लेकिन जब जैन साहब आफिस पहुंचे तो मैडम नदारद थी जब जैन साहब ने आफिस से खड़े होकर मैडम को फ़ोन लगाया तो मैडम ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। अब कर लो जैन साहब सोशल वर्क जब आपका नम्बर ही ब्लॉक कर दिया तो अब किससे बात करोगे । और क्या आप जनता की आवाज उठाओगे।



