Latest

लापरवाह अधीक्षक को चम्बल कमिश्नर का नोटिस,नही सुधरे तो होंगे निलंबित

*लापरवाह अधीक्षक को चम्बल कमिश्नर का नोटिस, नही सुधरे तो होंगे निलंबित*

भिंड।आयुक्त चम्बल संभाग डाॅ. एमके अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट शाखा भिण्ड के अधीक्षक बाबूलाल जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि अधीक्षक बाबूलाल जाटव सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं करते है एवम इस सम्बन्ध में पहलेे भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।अधीक्षक बाबूलाल जाटव इसी प्रकार कार्य में लापरवाही बरतते रहे तो मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत निलम्बन की कार्यवाही की जावेगी,यह चेतावनी कमिश्नर ने बाबूलाल जाटव को दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button