Sports

फेड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, भांबरी बने कप्तान

नई दिल्लीः राजधानी के आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में सात से 10 फरवरी तक होने वाले फेड कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक मुकाबले के लिए चार सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

अखिल भारतीय टेनिस संघ की चयन समिति ने अपनी बैठक में टीम का चयन किया। टीम में अंकिता रैना, करमन कौर थांडी, प्रांजला यादलापल्ली और प्रार्थना थोम्बरे को शामिल किया है। दो रिकार्व खिलाडिय़ों में रूतुजा भोसले और झील देसाई को रखा गया है। टीम का कप्तान और कोच अंकिता भांबरी को बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button