Latestव्यापार

SBI का ग्राहकों को तोहफा, मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाई

मुंबईः भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 25 करोड़ रिपीट 25 करोड़ ग्राहकों को नववर्ष का उपहार देते हुये न्यूनतम बैलेंस की सीमा शहरी इलाकों में तीन हजार रुपए से घटाकर एक हजार रुपए और अद्र्धशहरी तथा ग्रामीण इलाकों में घटाकर 500 रुपए कर दिया है।

बैंक ने शुक्रवार को बताया कि न्यूनतम बैलेंस की नई सीमा जनवरी 2018 से प्रभावी हो गई है। अब औसत न्यूनतम बैलेंस की गणना भी मासिक की जगह तिमाही आधार पर की जाएगी। पहले न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर शहरी इलाकों में जहाँ 30 से 50 रुपए और अद्र्धशहरी तथा ग्रामीण इलाकों में 20 से 40 रुपए मासिक शुल्क लगता था। वहीं अब ये शुल्क तिमाही लगेंगे। इस प्रकार शुल्क भी एक तिहाई कर दिया गया है।

शुल्क पर वस्तु एवं सेवा कर अलग से देय होगा। अब तक बैंक के ग्राहकों को मेट्रो शहरों तथा अन्य शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस तीन हजार रुपए रखने होते थे। अद्र्धशहरी इलाकों में यह सीमा दो हजार रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार रुपए थे। बैंक ने पिछले साल 01 अप्रैल से न्यूनतम बैलेंस का प्रावधान दुबारा लागू किया था। न्यूनतम बैलेंस की ऊँची सीमा के कारण उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button