Latestराज्यशिवपुरी

एडीजे की कार शिवपुरी झांसी फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त, 3 गम्भीर

शिवपुरी। झाबुआ में पदस्थ एडीजे की कार शिवपुरी झांसी फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई| हादसे में एडीजे, उनकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है एडीजे अपने परिवार के साथ दीपावली मनाकर कार से निवाडी के तरीचरकलां से झाबुआ जा रहे थे। इसी दौरान सुरवाया के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी|

तरीचरकलां निवाड़ी जिला टीकमगढ के रहने वाले एडीजे राजेशकुमार 50 पुत्र रामेश्वरप्रसाद झाबुआ में पदस्थ हैं| वे दिवाली के त्यौहार पर अपने गांव आये हुए थे और वापस झाबुआ अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे| उनकी कार जब सुरवाया के निकट वनवे फोरलेन पर पहुंची तो एक तेज रफतार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार डिवाईडर पर चढ गई जबकि ट्रक पलट गया जिससे कार में सवार एडीजे सहित उनकी पत्नी, बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button