Latest

नशे के मुद्दे पर ये क्या बोल गए पर्रिकर: ड्रग लेकर किया जा सकता है सुबह तक डांस

नई दिल्ली:I गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रेव पार्टी पर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इस पर पाबंदी लगने की बात कही। रेव पार्टी के साथ उन्होंने नशीली दवाओं पर भी बयान दिया।उन्होंने नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने का भी संकेत दिया। पर्रिकर ने मजाकिया अंदाज में रेक लगाने की वजह बताते हुए कहा कि जो ड्रग्स लेते हैं, वो रातभर डांस करते हैं, जबकि शराब पीने वाले दो से तीन घंटे ही डांस कर सकते हैं।

यह बयान पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह राणे की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर दिया।उन्होंने कहा, “ड्रग लिए बगैर आप सुबह तक डांस नहीं कर सकते और शराब पीकर आप दो से तीन घंटे ही डांस कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “हमने उन जगहों की पहचान कर ली है, जहां ड्रग का इस्तेमाल होता है। हम अब इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उनको काली सूची में डाला जाएगा। रेव पार्टी पर भी नियंत्रण किया जाएगा। हम इसे एक मिशन मोड में करेंगे।”

बता दें कि प्रताप सिंह राणे ने गोवा में ड्रग माफिया पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत बताते हुए इस मुद्दे पर सदन का ध्यान आकृष्ट किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button