शिवपुरी
करैरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार झुलसे

करैरा। शिवपुरीजिले के करैरा थाना क्षेत्र के बघेदरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि महिला व बच्चों सहित चार झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए करैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बघेरी गांव में परिवार के सदस्य घर पर लोहे की टीनशेड के नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान आसमान में गरज चमक के साथ बिजली चमकी और टीनशेड के ऊपर गिर गई।
नीचे बैठे जितेन्द्र पुत्र कल्ला आदिवासी (32) की मौत हो गई है, जबकि युवक देशराज, महिला सीमा आदिवासी दो बच्चे मोहित और रोहित झुलस गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को करैरा अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।



