Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीयराष्ट्रीय

भय्यू महाराज सुसाइड केस में नया मोड़, ड्राइवर मामले में सामने आया खुलासा

इंदौर। राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी की गुत्थी सुलझने के स्थान पर और अधिक उलझती जा रही है. खुद पुलिस अभी तक ख़ुदकुशी के कारणों का पता नहीं कर सकी है, लेकिन भय्यू महाराज के वकील को फ़ोन कर 5 करोड़ रुपये के लिए धमकाने के मामले में गिरफ्तार हुए भय्यू महाराज के ड्राइवर ने जो खुलासे किए है, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है, फिलहाल पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन अब कुछ और लोगों से पूछताछ की बात कह रही है, वहीं ट्रस्ट के सचिव ने इस बात से पर्दा उठाते हुए कहा कि कैलाश पाटिल भय्यू महाराज का ड्राइवर ही नहीं था वो तो एम्बुलेंस का चालक था.

दरअसल, कुछ दिनों पहले भय्यू महाराज के एडवोकेट निवेश बड़जात्या ने एमआईजी पुलिस को शिकायत की थी कि कोई व्यक्ति उन्हें कॉल कर 5 करोड़ रुपयों की मांग करते हुए धमका रहा है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच के आधार पर पाया कि ग्वालियर के रहने वाले सुमित को आईफोन और 20 लाख का लालच देकर उसके नाम से सिम खरीदी गई और भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल ने 5 करोड़ मांगने की योजना अपने साथी अनुराग सहित बनाई.

कैलाश को यह जानकारी थी कि भय्यू महाराज और बाद में उनकी पत्नी आयुषी की संपत्ति आदि की देखरेख एडवोकेट निवेश बड़जात्या करते हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो, इन्होने हैरान कर देने वाले खुलासे किए. कैलाश ने पुलिस को बताया कि एडवोकेट बड़जात्या के पास भय्यू महाराज का बहुत रुपया और सम्पति रखी है. यही नहीं कैलाश ने पुलिस को बताया कि भय्यू महाराज का काफी रुपया उनके ख़ास सेवादार विनायक के पास था और उनकी ख़ुदकुशी के पीछे किसी एक युवती का भी हाथ है.

लेकिन इस मामले को लेकर आला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी युवती की भूमिका सामने नहीं आई है. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी के पीछे प्रोपर्टी का विवाद होना मुख्य कारण नजर आ रहा है. अभी कई ऐसे लोग भी है, जिनके बयान लिए जाना है. वहीं ख़ुदकुशी के समय मामले की जांच करने वाले खजराना सीएसपी रहे मनोज रत्नाकर की जांच पर उठ रहे सवालों को भी डीआईजी मिश्र ने ख़ारिज किया है.

भय्यू महाराज के ड्राइवर के गिरफ्तार होने के बाद इन बातो की आशंका और अधिक बढ़ गयी है कि उन्हें किसी युवती द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. युवती द्

Show More

Related Articles

Back to top button