Latestमध्यप्रदेशराज्य

डबरा : कंटेनर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

डबरा। आतरी थाना इलाके के कल्याणी तिराहे पर गुरुवार सुबह कंटेनर और टवेरा कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। सभी लोग महावीरपुरा, डबरा के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक डबरा का जाट परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहा था। इसी दौरान कल्याणी तिराहे पर उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई, घटना के बाद कार में आग लग गई। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग आग में झुलस गए।

घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के नाम हर्षिल पुत्र महेंद्र जाट (24) , राहुल पुत्र निरंजन जाट और रोहित पुत्र निरंजन जाट (24) है। हादसे में ड्राइवर और एक अन्य की मौत हुई है, जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button