Latest

विश्व हिंदू परिषद द्वारा इंदौर के खजराना मंदिर में भगवान गणेश के सामने साथ लोगों ने सनातन धर्म अपनाया


इंदौर- विश्व हिंदू परिषद द्वारा इंदौर के खजराना मंदिर में भगवान गणेश के सामने साथ लोगों ने सनातन धर्म अपनाया इस दौरान संतोष शर्मा विश्व हिंदू परिसर प्रांत प्रचारक प्रमुख ने बताया कि सात लोगों ने आज घर वापसी की है इसे धर्म परिवर्तन नहीं कहेंगे इसे घर वापसी कहेंगे क्योंकि अन्य धर्म में यह पूर्व में परिवर्तन उनके पूर्वज हो गए थे,लेकिन आज इन्होंने वापस हिंदू धर्म और सनातन धर्म को अपनाया है, उन्होंने कहा कि यह सभी अलग-अलग समाज के है जिसमे पिंजरा, शेख, अली है, विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचारक प्रमुख संतोष शर्मा ने बताया कि आज खजाना गणेश मंदिर में सात लोगों को सनातन धर्म में घर वापसी कराई है,जिनमे एक गफ्फार है जिन्हें गोविंद और मोहम्मद को हमने मोहनलाल बनाया है,इस 7 लोगों में एक महिला थी जिसका नाम पहले रुखसार था उन्हें हमने रुक्मणी बाई बनाया है,वही इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले हैदर शेख को हरी बनाया है।
इस प्रकार से पूरे मालवा प्रांत में से मंदसौर इंदौर के सात लोगों ने अपने घर वापसी की है,संतोष शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में किसी तरह की शपथ नहीं होती व्यक्ति स्वयं अपनी इच्छा से आता है और एक शुद्धिकरण की योजना होती है और जो हमारे सनातन धर्म में है उन्हें पूर्ण रूप से शुद्ध करके उन्हें घर वापसी कराई है । विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचारक प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि रघुनंदन की स्थापना सदियों के लिए हुई है जिसे देखकर अन्य धर्म से भी लोग अब आकर्षित होकर सनातन में आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे, इसका कारण है कि वह सनातन के कार्य से रघुनंदन के स्थापना से ओर सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सनातन के लिए कर रहे हैं उन सभी चीजों से आकर्षित और प्रभावित होकर सनातन को अपना रहे और अपने घर वापसी फिर से सनातन धर्म में कर रहे हैं, आज खजराना गणेश मंदिर में विधिवत सात लोगों ने आज घर वापसी की है और आगे भी आगे भी निरंतर सनातन में लोग आते रहेंगे।
संतोष शर्मा,विश्व हिंदू परिषद, प्रांत प्रचारक प्रमुख,
वही धर्म परिवर्तन करने वाले इंदौर खजराना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व में नाम हैदर जो अब धर्म परिवर्तन कर हरि बन गया उन्होंने कहा कि भगवान ने आज नाम मुझे हरि नाम दिया है ओर अब में हरी जैसा नाम है वैसा काम करने का प्रयास करूंगा, हरि ने बताया कि मैं अध्ययनशील रहा हूं कहीं ना कहीं सनातन धर्म के और हिंदू धर्म से में प्रेरित रहा हूं,हरि ने कहा कि संतोष शर्मा, सेम पावरी के काफी निकट रहा हूं और समय-समय पर इन दोनों का मार्गदर्शन भी मुझे मिल रहा रहा है,अब धर्म परिवर्तन कर मुझे वास्तविकता की अनुभूति कराई है उन्होंने कहा कि मैं इन दोनों को व्यक्तिगत रूप से महापुरुषों की श्रेणी में रखना चाहूंगा जिन्होंने मुझे अंधेरे से उजाले में आज लेकर आए हैं। हरि ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति हम तो जानते ही हैं सनातन धर्म सदा से रहा है वह सदैव तक रहेगा, जिसका कोई प्रारंभ है और ना ही कोई अंत है, हिंदू धर्म इसी पद्धति से चला रहा है वही चीज मुझे प्रभावित कर रही थी जहां मैं आज अपने घर वापसी कर अपना धर्म परिवर्तन किया था, हैदर शेख से हरी बने युवक ने कहा कि आज मेरा धर्म परिवर्तन होने से मन मेरा प्रफुल्लित है और ऐसी अनुभूति प्राप्त हो रही है कि जैसा मुझे नया जीवन प्राप्त हुआ है – हैदर शेख, जो अब हरि बन गए हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button