
नई दिल्ली । Lok Sabha Election 2019 Third Phase Polling लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 61.31 फीसद मतदान हो चुका है।

पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है। शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 78.94 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। वहीं, असम में शाम 5 बजे तक 74 फीसद से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई वीवीआइपी मतदाता भी हैं, जो देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 19 मई तक मतदान के सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव होंगे। नतीजे 23 मई को आएंगे। आज तीसरे चरण में गुजरात की 26, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, कर्नाटक की 14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 5, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर, दादर नागर हवेली, दमन दीव और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है।
Live Updates…
05:50 PM: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 61.31 फीसद मतदान हो चुका है। पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है। शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 78.94 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। वहीं, असम में शाम 5 बजे तक 74 फीसद से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।


