
मुम्बई। पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की हत्या की साजिश को शिवसेना ने ‘डरावनी कहानी’ बताया है. शिवसेना ने कहा कि चुनाव से पहले ऐसी खबरें आती रहती हैं. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में पीएम मोदी और सीएम फडणवीस की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा गया कि इस समय मुख्यमंत्री को इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद जैसी सिक्युरिटी मिली हुई है.
बता दें कि इससे पहले एनसीपी और कांग्रेस ने पीएम की हत्या की साजिश वाली चिट्ठियों को सहानुभूति का जरिया बताया.
सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा, “यह ठीक है अगर लाखों लोग मारे जाते हैं, लेकिन लाखों लोगों के उद्धारक को ज़िंदा रहना चाहिए.”
पार्टी ने कहा, “चुनाव से पहले इस तरह की खबरों का खुलासा करने का ‘चलन’ चिंताजनक है. इस मुद्दे का राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और यह दंडनीय है.”
महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इन चिट्ठियों में हालिया गढ़चिरौली एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है, जहां 38 माओवादी ढेर हुए थे. बहरहाल, सीएम आवास और सीएम ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय ने दोनों चिट्ठियां पुलिस को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.



