बुंदेलखंडभोपालराज्य

भाभी की बहन से रचाना चाहता था शादी, कर बैठा ये गलती

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होमगार्ड प्लाटून कमांडर युवती से शादी नहीं करने पर उनके ही रिश्तेदार युवक ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट कर दी. घर में घुसकर मारपीट कर रहे युवक को आस-पास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला माधवी नगर का है, यहां की रहने वाली आरती त्यागी के घर शनिवार को हंगामा ख़ड़ा हो गया. दरअसल उसकी बड़ी बहन रीना का देवर रवि त्यागी घर आया और फिर यहां विवाद करने लगा. रवि ने अपनी भाभी के पिता को 17 हजार रुपए दे रखे थे. रुपए लेने आए रवि ने आरती और उसके पिता के साथ बदसलूकी कर मारपीट कर दी.

बताया जा रहा है कि रवि अपनी भाभी रीना की छोटी बहन पूजा त्यागी से शादी करना चाहता है, पूजा होमगार्ड में प्लाटून कंमाडर के तौर पर भर्ती हुई है जो जबलपुर में ट्रेनिंग ले रही है. पूजा से शादी के लिए रवि परिवार पर दबाव डाल रहा था, लेकिन जब परिजन नही माने तो शनिवार को रुपए लेने के बहाने भिंड से ग्वालियर आया और फिर पूजा की बहन आरती और उसके पिता से साथ मारपीट की.

इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने रवि को दबोच लिया और फिर हजीरा थाने पहुंचा दिया. पुलिस अब रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button