*बिन अभिभावकों को सूचित हुआ ईस्टर्न हाइट स्कूल का कार्यक्रम सम्पन्न , पहले से अनिमियताओ का शिखर चूमता रहा है ईस्टर्न हाइट स्कूल ।*
*विन अभिभावकों को सूचित हुआ ईस्टर्न हाइट स्कूल का कार्यक्रम सम्पन्न , पहले से अनिमियताओ का शिखर चूमता रहा है ईस्टर्न हाइट स्कूल ।*

अपनी बसों के नाम पर शहर में नाम कमा चुके शहर के एक मात्र चर्चित स्कूल ईस्टर्न हाइट सिर्फ बसों के नाम पर ही चर्चित नहीं है अभी अभी हाल ही में हुये एक कार्यक्रम में भी उक्त स्कूल ने खूब चर्चाये बटोरी है 19 जनवरी को उक्त स्कूल में एक स्केटिंग चेम्पियनशिप के कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें शिवपुरी नगर के सभी स्कूलों को इस कॉम्पिटिशन में आमंत्रित किया गया था उक्त कार्यक्रम के चलते स्कूल प्रांगण में कुछ देशभक्ति गीत, लोकनृत्य एवं योगा जैसी प्रस्ततुति का आयोजन किया गया था जब यह कार्यक्रम सम्मपन्न होने के बाद जब छात्र व छात्रायें अपने घर पहुचे तो उन्होंने अपने पालको को अवगत कराया कि उनके स्कूल में आज किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था उक्त कार्यक्रम की जब जानपरफ जागरूक अभिभावकों द्वारा की गई उन्हें भी अफ़सोश हुआ कि कोई कार्यक्रम स्कूल में हुआ साथ ही उसी स्कूल द्वारा कोई कम्पटीशन रखा गया है जिसमे शिवपुरी नगर में स्थित सभी स्कूलों के छात्र भी हिस्सा ले रहे है जिसमें सभी स्कूलों के कॉम्पटीटर द्वारा एक राशि भी बसूली गई थी जिसमें अन्य स्कूलों के आये छात्रों को पेयजल की व्यवस्था भी स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं की गई । उक्त कार्यक्रम में जो अभिवाबकों को नदारद किया गया उससे अभिवाबक़ों में रोष व्याप्त है जिसका आगामी समय में स्कूल प्रबंधन को हर्जाना उठाना पड़ सकता है ।




