Latest
पट्रोल और डीजल में बड़े पैसे, जानिए आज का भाव
पट्रोल और डीजल में बड़े पैसे, जानिए आज का भाव
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल में तेजी का दौर रविवार को भी जारी रहा। आज पेट्रोल 23 पैसे तो डीजल 29 पैसे महंगा रहा। जानिए चार महानगरों में आज के दाम –

मालूम हो, पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को मिली मामूली राहत मिली थी। शनिवार को भी दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पेट्रोल जहां 17 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल के दाम 19 पैसे बढ़े थे।
पेट्रोल के दाम
दिल्ली: 70.95 रुपए प्रति लीटर (+0.23)
मुंबई: 76.58 रुपए प्रति लीटर (+0.23)
कोलकाता: 72.82 रुपए प्रति लीटर (+0.23)
चेन्नई: 73.41 रुपए प्रति लीटर (+0.23)
डीजल के दाम
दिल्ली: 65.45 रुपए प्रति लीटर (+0.29)
मुंबई: 68.53 रुपए प्रति लीटर (+0.31)
कोलकाता: 66.93 रुपए प्रति लीटर (+0.19)
चेन्नई: 68.83 रुपए प्रति लीटर (+0.21)




