Latest

देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को घटना घटित करने से पहले दबोचा

देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को घटना घटित करने से पहले दबोचा

शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रामसिंह के ढाबा एबी रोड़ शिवपुरी के पास एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री सुरेशचंद दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव के नेत्रत्व में पुलिस टीम सउनि डी.डी. शर्मा, आर शकील, आर. लालू के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी बगलें झांकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो उक्त आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड मिला। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम टैकसिंह पुत्र अखैराज रावत निवासी ग्राम देहरोदा थाना तेन्दुआ का होना बताया जिसके कब्जे से मिले देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button