Latest

यूपी के सीएम ऑफिस में बड़ा बदलाव, 11 IAS अफसरों के हुए तबादले

लखनऊ। सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर घूस मांगने के आरोप के बाद बड़ा फेरबदल हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम योगी सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. राजस्थान के रहने वाले मनीष चौहान को सीएम योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. अब मुख्यमंत्री सचिवालय में दो सचिव हो जायेंगे.अब तक मृत्युंजय नारायण ही ये काम अकेले देखते थे. अब योगी के सीएम ऑफ़िस में एक प्रमुख सचिव, दो सचिव, चार विशेष सचिव और चार ओएसडी हो जायेंगे.

ग्राम विकास आयुक्त पार्थसारथी सेन शर्मा को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है. अखिलेश सरकार में वे मुख्य मंत्री के सचिव भी रह चुके हैं. तेज़ तर्रार और अफसर की छवि वाले शर्मा की पत्नी भी आईएएस अधिकारी हैं. वे लेखक भी हैं और अब तक उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. एसवीएस रामी रेड्डी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
अजय चौहान नए आवास आयुक्त बने हैं. वे अब तक सहकारिता विभाग के सचिव थे. रौशन जैकब को खनन विभाग के निदेशक पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले हलकान सिंह इस पद पर थे. मिनिस्टी एस को खाद्य विभाग में अपर आयुक्त बनाया गया है. देवेन्द्र सिंह कुशवाहा को गोपन विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है

Show More

Related Articles

Back to top button