बुंदेलखंडमंडी विशेषराज्य

कांग्रेस-भाजपा से आगे निकल कर शिवसेना ने शुरू किए प्रत्याशी घोषित करना, सिरोंज में लखनवीर सिंह पर दांव

राजनीतिक डेस्क। लगता है कांग्रेस भाजपा से आगे शिवसेना विधानसभा चुनाव को बेहद गम्भीरता से ले रही है। यही कारण है कि प्रदेश की कई विधासभाओ में न सिर्फ उसने प्रत्याशियों की खोज शुरू कर दी है वरन कई स्थानों पर प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं।

इसी तारतम्य में गत दिवस सिरोंज विधानसभा में भी शिवसेना ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

शिवसेना मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि बेेन ने बताया कि शिवसेना के मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख  ठाडेशवर महावर के एक दिवसीय दौरे पर सिरोंज मैं लखन वीर सिंह को विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित उप राज्य प्रमुख भोपाल संभाग राजीव चतुर्वेदी सीहोर जिला प्रमुख पर्वत सिंह मेवाड़ वरिष्ठ शिव सैनिक मांगीलाल सोनी  युवा शिवसेना भोपाल जिला प्रमुख कुलदीप तिवारी एवं शिवसेना के समस्त पदाधिकारी का एवं बड़ी संख्या में शिव सैनिक गण उपस्थित रहेे।

Show More

Related Articles

Back to top button